Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुनियाभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2.12 लाख मामले सामने आए


दुनियाभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2.12 लाख मामले सामने आए. यह अबतक एक दिन में सर्वाधिक मामले दर्ज किए जाने का रिकॉर्ड (One Day Highest Corona Cases Record) है. यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Healt Organisation) ने दी. यूनाइटेड नेशन्स की स्वास्थ्य इकाई ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,12,326 नए केस सामने आए हैं. डब्ल्यूएचओ की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले अमेरिका, ब्राजील और भारत में आए हैं.
28 जून को कोरोना के 1,89,077 मामले आए थे सामने
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इससे पहले एक दिन में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के सक्रमितों के मामले 28 जून को रजिस्टर किए गए थे. 28 जून को दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के 1,89,077 मामले सामने आए थे.


दुनिया में कोरोना से अबतक 5.28 लाख लागों की मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 12 लाख 83 हजार 501 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 63 लाख 92 हजार 37 मरीज ठीक हो चुके हैं. 5 लाख 30 हजार 918 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि हम अपने तरीके से लड़कर महामारी से जीतने के करीब हैं. वह "चार जुलाई" के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. चार जुलाई अमेरिका की स्वतंत्रा का खास दिन है. चार जुलाई 1776 को अमेरिका की आजादी की लड़ाई शुरू हुई थी. ट्रम्प ने एक वीडियो मैसेज में अमेरिकी लोगों की खुशहाली की कामना की. अमेरिका में संक्रमण के 29 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.


दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित रहा है. अमेरिका में अबतक 28 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका के बाद ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ब्राजील कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. रूस तीसरे नंबर पर है और भारत चौथे नंबर है. भारत में कोरोना केस के मामले रूस के लगभग आसपास ही हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ