Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारतीय में सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार ( 2 जुलाई, 2020) को 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार रुपये के पार


भारतीय बाजार में सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार ( 2 जुलाई, 2020) को 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार रुपये के पार पहुंचने के आसान बन गए हैं. पिछले दस दिनों से गोल्ड के भाव भाव में लगातार बढ़ रहे थे. सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से ऊपर बना हुआ था.  बुधवार को खुदरा बाजार में 24 कैरट सोना 49 हजार रुपये के करीब पहुंच गया. उसी वक्त से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोना गुरुवार को 50 हजार रुपये के स्तर को पार कर सकता है.


गुरुवार को वायदा बाजार में भी सोने ने रिकार्ड बढ़त हासिल की और यह 48,982 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि चांदी में 0.25 फीसदी गिरावट दर्ज की गई और यह 49,300 रुपये प्रति किलो पर आ गई. इससे पहले बुधवार को सोने और चांदी, दोनों की कीमत में उछाल दर्ज की गई थी. वायदा सौदे में सोने की कीमत 0.07 फीसदी यानी 32 रुपये चढ़ कर 48,794 रुपये  प्रति दस ग्राम पहुंच गई. वहीं चांदी भी 0.11 फीसदी यानी 57 रुपये ऊपर उठ कर 50,421 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड ने 48,825 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. पिछले सप्ताह गोल्ड ने 48,589 रुपये (प्रति दस ग्राम) का रिकार्ड स्तर छू लिया था.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी काफी बढ़ेगी सोने की कीमत


बुधवार  को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड हाजिर की कीमत 48304 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 48,795 रुपये प्रति दस ग्राम.मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोने की कीमत 119 रुपये  बढ़ कर 49,306 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी. वहीं चांदी की कीमत 1408 रुपये बढ़ कर 49,483 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव एक फीसदी बढ़ कर 1782.21 डॉलर प्रति औंस हो गया. अक्टूबर 2012 में 1785 डॉलर पर पहुंचा था. गोल्डमैन सैक्स ने अगले एक साल में सोने की कीमत 2000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने का अनुमान लगाया है.
आर्थिक अस्थिरता ने बढ़ाई सोने-चांदी की कीमत


कोरोनावायरस संक्रमण के वजह से दुनिया भर में आर्थिक स्थिरता के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसलिए लोगों का सुरक्षित निवेश की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है. इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है,जिससे सोने में निवेशक मांग बनी रह सकती है. अगर इसमें गिरावट भी आएगी तो यह मामूली रहेगी. गोल्डमैन सैक्स ने अगले एक साल में सोने की कीमत 2000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने का अनुमान लगाया है. आने वाले दिनों में  भी सोने की मजबूती रहने की उम्मीद है, क्योंकि आर्थिक गतिविधियों में जितनी तेजी की जरूरत है, उतनी नहीं आ  रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ