Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा विधायक रमेश मैंदोला को जगह नहीं दिए जाने से कथित तौर पर एक समर्थक ने गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया


शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार में स्थानीय भाजपा विधायक रमेश मैंदोला को जगह नहीं दिए जाने से कथित तौर पर आहत होकर उनके एक समर्थक ने गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया. चश्मदीदों ने बताया कि शहर के जावरा कम्पाउंड क्षेत्र में मुख्य सड़क से भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ते हुए एक व्यक्ति ने खुद पर मिट्टी के तेल से भरी कैन उड़ेल ली. इस दौरान वह "रमेश मैंदोला जिंदाबाद" के नारे लगा रहा था.

सोशल मीडिया पर किया आत्‍मदाह का ऐलान
भोपाल में मंत्री पद की शपथ चल रही थी ठीक उसी वक़्त इंदौर में एक भाजपा कार्यकता और विधायक समर्थक सुमित हार्डिया ने सोशल मीडिया पर खुद आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया. उसने यह कदम भाजपा संभागीय दफ्तर के बाहर ही उठाने का ऐलान किया तो स्थानीय पुलिस सहित खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया और बीजेपी दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया. करीब शाम चार बजे सुमित हार्डिया सड़क पार कर बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचा और खुद पर मिट्टी के तेल से भरी कैन उड़ेल ली. ऐसा देखते ही पुलिस कर्मियों और भाजपा नेताओं ने उसे बचाया और उसके हाथ से माचिस छीन ली. कुछ देर बाद मौके से भाजपा नेता सुमित हार्डिया को अपनी गाड़ी में ही बैठा कर ले गए. वहीं, हार्डिया को आत्मदाह से रोकने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि जान देने की कोशिश कर रहा व्यक्ति मैंदोला को मंत्री न बनाए जाने से "काफी आहत" था. आपको बता दें कि मैंदोला, इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-दो की नुमाइंदगी करते हैं और वह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबियों में शुमार हैं.


भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कही ये बात
इस बीच, भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पार्टी कार्यालय के पास मैंदोला समर्थक के आत्मदाह के प्रयास के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. वैसे भाजपा का कोई भी जिम्मेदार कार्यकर्ता इस तरह का कृत्य (सरेआम खुदकुशी की कोशिश) नहीं कर सकता. यदि किसी भी कार्यकर्ता में असंतुष्टि का भाव होगा तो उसे जल्द सहमति से समाप्त किया जाएगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ