Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर कहना है कि धोनी में अभी बहुत दम बाकी है और उन्हें कोई खिलाड़ी रिप्लेस नहीं कर सकता है.


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं. इसी बीच ऐसे कयास लगाए जाते रहे हैं कि धोनी का करियर अब खत्म हो चुका है. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ऐसा नहीं मानते हैं. राठौर का कहना है कि धोनी में अभी बहुत दम बाकी है और उन्हें कोई खिलाड़ी रिप्लेस नहीं कर सकता है.


विक्रम राठौर ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि धोनी को आज भी रिप्लेस नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''पंत काफी टैलेंटेड हैं. टीम मैनेजमेंट पंत के साथ है वरना पंत टीम में टिक नहीं पाते. लेकिन धोनी ने जो किया है वह हासिल करना आसान बात नहीं है. धोनी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. पंत आगे चलकर मैच विजेता बन सकते हैं. पंत का पिछला साल अच्छा नहीं रहा. हालांकि टीम कप्तान और कोच सपोर्ट कर रहे हैं.


बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था. इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया था कि अब धोनी की जगह रिषभ पंत टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी में टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर होंगे. लेकिन पंत ने टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.


धोनी को लेकर कायम है सवाल


अब टेस्ट मैचों में पंत की जगह साहा ले चुके हैं. वहीं वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी में कप्तान कोहली ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है. केएल राहुल अब तक दोहरी जिम्मेदारी पर खरे उतरे हैं और इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में भी सुधार देखा गया है.


धोनी की बात करें तो माही के आईपीएल के जरिए मैदान पर वापसी करने की उम्मीदें थीं. लेकिन कोरोना वायरस ने उन उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है. इससे पहले टीम इंडिया के कोच ने कहा था कि अगर धोनी आईपीएल में शानदार फॉर्म में रहते हैं तो उन्हें ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह जरूर मिलेगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ