Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार 30 जून को संभव अमित शाह से मुलाकात के बाद नामों पर लगी मोहर!


दिल्ली. मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल  के विस्तार का स्वरूप तय कर लिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रविवार को दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं के साथ मैराथन बैठक के बाद इस पर अंतिम मोहर लग गई है. सीएम शिवराज की गृहमंत्री अमित शाह के साथ  लंबी बैठक हुई, जिसमें फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भोपाल लौटेंगे. 30 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
रविवार शाम को दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले शिवराज सिंह ने संगठन राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के साथ मुलाकात की और फिर आधे घंटे बाद केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलने रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं से मंत्रिमंडल विस्तार पर विस्तार से चर्चा की. शिवराज शाम करीब सवा आठ बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. यहां पर करीब सवा दो घंटे तक दोनों ने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की. जेपी नड्डा के साथ मंथन के बाद मुख्यमंत्री रात में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंच गए. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी अमित शाह के आवास पहुंचे.
अमित शाह के आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ गए. नेताओं के बीच मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. मंत्रिमंडल के लिए क्षेत्र, वर्ग और सबसे अहम उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए नामों पर मंथन किया गया. देर रात बैठक खत्म हुई. उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाहर निकले और मीडिया से बिना बात किए रवाना हो गए. माना यह जा रहा है अमित शाह के साथ बैठक मे मंत्रिमंडल विस्तार में नामों को लेकर सहमति बन गई है.


शिवराज आज लौटेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 29 जून को भोपाल लौट आएंगे. उम्मीद है कि 30 जून को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. इन अटकलों को इसलिए भी बल मिला, क्योंकि मौजूदा राज्यपाल लालजी टंडन बीमार हैं और उनकी जगह रविवार देर रात उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया. राष्ट्रपति की ओर से आनंदीबेन को यह जिम्मेदारी दी गई. मध्य प्रदेश के 85 वर्षीय राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
टलते-टलते बना दौरा
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा कई बार टल चुका था. उन्हें 28 जून को सुबह दिल्ली जाना था. दिल्ली से ही छत्तीसगढ़ के लिए होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर इसमें बदलाव हो गया और फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से ही छत्तीसगढ़ की वर्चुअल रैली को संबोधित किया और उसके बाद वो प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ दिल्ली रवाना हो गए.
अभी हैं सिर्फ 5 मंत्री
फिलहाल शिवराज मंत्रिमंडल में केवल 5 मंत्री शामिल हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में 24 से 25 सदस्यों को शामिल किया जा सकता है.बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वह मंत्रिमंडल के नामों पर चर्चा के लिए जल्द ही दिल्ली जाएंगे,लेकिन वह दिल्ली के बजाय तिरुपति चले गए थे. शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें काफी दिन से चल रही हैं. उम्मीद थी कि मई में ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा, लेकिन 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने की वजह से विस्तार को टाल दिया गया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ