Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना संक्रमण से दुनिया भर में बीते 24 घंटे में 5200 लोग मारे गए


वॉशिंगटन. दुनियाभर कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है. 81 देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) उठ रही है. चीन में कोरोना वायरस के मामले एक बार खत्म होने के बाद पिछले दो-तीन हफ्तों से राजधानी बीजिंग में मामले आने शुरू हो गए है. अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इजरायल, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील आदि देशों में कोरोना बहुत जोरशोर से तबाही मचा रहा है. सिर्फ 36 देशों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस गेब्रेयसेस ने भी यह चेतावनी जारी की है कि दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों में हालात अभी और खराब होंगे.
अफ्रीका में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मामले
अफ्रीका में करीब तीन महीने से ज्यादा समय में कोरोना वायरस के संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं जबकि यहां 19 दिन में ही पॉजिटिव मामले दोगुने हो गए. दक्षिण अफ्रीका में औसतन हर रोज एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.


अमेरिका में सोमवार से अनलॉक-2 शुरू हो जाएगा
डॉ. टेड्रोस गेब्रेयसेस ने कहा कि ज्यादातर देशों में अनलॉक के कारण कोरोना का जोखिम बढ़ा है. लोग कोरोना से बचाव के नियमों में कोताही बरत रहे हैं। यहां तक कि मास्क भी ठीक से नहीं लगा रहे हैं. इन देशों में पिछले दो हफ्ते में संक्रमण तेज हुआ है. दुनियाभर में गुरुवार को आए नए मामलों में से आधे अमेरिका में ही दर्ज किए गए हैं. इसके बावजूद अमेरिका में सोमवार से अनलॉक-2 शुरू हो जाएगा.
अमेरिका के दो प्रमुख शहरों वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क सिटी में बहुत न्यूयॉर्क सिटी में सैलून और अन्य दुकानें खुल जाएंगी. होटल और रेस्टोरेंट खुल जाएंगे. यहां धार्मिक स्थलों को भी खोला जा रहा है. यहां पर 100 लोग से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अमेरिका में कोरोना के अब तक 22,98,108 मामले आए हैं जबकि 1,21,424 मौतें हुई हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ