Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से संबंधित संबोधन को 19.3 करोड़ लोगों ने देखा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से संबंधित संबोधन को 19.3 करोड़ लोगों ने देखा. इस सप्ताह के उनके संबोधन को दर्शकों ने सबसे अधिक समय तक देखा. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में बंद हैं जिसके चलते टीवी देखने वाले दर्शकों की संख्या में लॉकडाउन के दौरान भारी इजाफा हुआ है. विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाए तो समाचार और फिल्म देखने वाले दर्शकों की संख्या काफी बढ़ी है, लेकिन पौराणिक कथाओं पर आधारित रामायण के प्रसारण से मनोरंजन चैनलों की दर्शक संख्या में काफी बढ़ोतरी की है, जो अभी तक नए कार्यक्रम नहीं आने की वजह से संघर्ष कर रहे थे.
मोदी के 33 मिनट का संबोधन आत्म-निर्भर भारत पर केंद्रित था. इसे 19.3 करोड़ लोगों ने देखा. हालांकि, उनके इससे पिछले संबोधन को 20.3 करोड़ लोगों ने देखा था. दर्शक मिनट के हिसाब से बात की जाए, तो इसे 4.3 अरब प्रदर्शन मिनट तक देखा गया. यह प्रधानमंत्री के पांचों संबोधनों में सबसे अधिक है. बार्क ने कहा कि उनके इस संबोधन का प्रसारण 197 चैनलों ने किया. इससे पिछले संबोधन का प्रसारण 199 चैनलों की ओर से किया गया था.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ