Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जम्मू-कश्मीर में करीब दो महीने बाद विमानों ने उड़ान भरी यात्रियों का कहना है कि उन्हें प्रोटोकॉल्स के बारे में जानकारी नहीं है


जम्मू: कोरोना वायरस को हराने के लिए जारी लॉकडाउन के करीब 2 महीने बाद जम्मू-कश्मीर में भी सोमवार से विमानों ने उड़ान भरी. हालांकि इन विमानों में जाने वाले यात्रियों का दावा है कि उन्हें प्रोटोकॉल्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया. जम्मू से पहले दिन 13 विमानों ने उड़ाने भरीं. जम्मू से ये उड़ाने दिल्ली, ग्वालियर, श्रीनगर और मुंबई के लिए उड़ीं.


विमान में बैठने के लिए सुबह से ही जम्मू एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों का तांता लगा रहा. जहां यात्रियों को अपने घर जाने की खुशी थी वहीं यात्रियों को सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों के बारे में कुछ पता नहीं था. यात्रियों का दावा था कि जो कुछ भी खबरें उन्हें मिली हैं वह न्यूज़ चैनलों या अखबारों के जरिए मिली हैं, जबकि विमान कंपनियों ने उन्हें प्रोटोकॉल्स के बारे में कुछ भी नहीं बताया.


इन यात्रियों का दावा था कि श्रीनगर पहुंचकर उन्हें अगर 14 दिन के लिए क्वॉरन्टीन किया जाता है तो उन्हें खासी दिक्कत होगी. वहीं अगर जम्मू की बात करें तो जम्मू एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी. यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद ही एयरपोर्ट अंदर जाने दिया जाएगा.


देश में लॉकडाउन के बीच बस, ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद अब आज से घरेलू उड़ान सेवा भी शुरू हो गई है. करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद घरेलू विमानों का संचालन देशभर में आज से बहाल हो गया है.


 


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 बजकर 45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई. ये फ्लाइट इंडिगो की थी. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में देर रात से यात्री एयरपोर्ट यात्रियों को आना शुरू हो गया था. इस दौरान यात्री उत्साहित तो दिखे कोरोना को लेकर उनके मन में डर भी दिखा.


दिल्ली एयरपोर्ट पर नज़र आयीं तमाम तैयारियां 


वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर तमाम तैयारियां नज़र आयीं. एयरपोर्ट पर रविवार देर रात से यात्री उमड़ने लगे. सोशल डिस्टनसिंग के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी तैनात की गई है. लगातार टर्मिनल के बाहर जो यात्रियों को सोशल डिस्टनसिंग करने की सलाह देते हुए नज़र आये. एयरपोर्ट पर लगातार अनोउंसमेन्ट होती हुई भी नज़र आई. उसी के साथ साथ सभी यात्री मास्क पहने हुए दिखे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ