Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 376 नये मामले सामने आये 23 की मौत; 15,000 के पार संक्रमितों की संख्या


प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद. गुजरात  में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 376 नये मामले सामने आये जिसके बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 15,205 हो गयी वहीं 23 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 938 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी. अस्पतालों से कुल 410 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7,547 हो गई.
विभाग के अनुसार, इसके अलावा गुजरात में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की अवधि 16 दिनों से बढ़कर 24.84 दिन हो गई है. राज्य में 6,720 मरीज अब भी संक्रमित हैं जिनमें से 98 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.
गुजरात में कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल मामले 15,205, नये मामले 376, मृतक संख्या 938, ठीक हुए मरीजों की संख्या 7,547, ऐसे मरीजों की संख्या जिनका अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है 6,720 और अभी तक 1,93,863 लोगों की जांच हुई.
देश भर में Covid19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,531
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 194 और लोगों की मौत हो जाने से गुरुवार सुबह आठ बजे तक इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,531 हो गई और संक्रमण के 6,566 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में 86,110 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, 67,691 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक 42.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ देश में जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
जिन 194 लोगों की बुधवार सुबह से मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 105, दिल्ली में 15, उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में आठ, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में छह-छह, कर्नाटक एवं राजस्थान में तीन-तीन, बिहार एवं जम्मू-कश्मीर में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा एवं केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,531 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 1,897 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 313 है. दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 303 और पश्चिम बंगाल में 289 है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ