Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल. कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खजाना खोल दिया है


भोपाल. कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने खजाना खोल दिया है. उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 8241 लाभार्थियों को 82 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर किए. राशि में से 60 प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा और 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दी गई है.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक अंतर्गत प्रदेश में अभी तक 5 लाख 82 हजार 625 आवास स्वीकृत हुए हैं. वर्तमान में ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के 13972 लाभार्थियों की राशि नगरीय निकायों के खातों में ट्रांसफर की गई है. ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के जिन हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर की गई है वे अपना आवास निर्माण करा सकेंगे. इस मौके पर आयुक्त नगरीय प्रशासन पी. नरहरि और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
रोटी और कपड़े के साथ मकान भी जरूरी
मुख्यमंत्री चौहान ने लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में कहा कि रोटी और कपड़े के साथ मकान भी सबके लिए आवश्यक है. इसी आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए आवास योजना चलाई जा रही है. मकान बनाने के लिए आपको 2.5 लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाएगी. आज प्रथम किस्त में एक लाख रुपये दिए गए हैं. दूसरी और तीसरी किस्त शीघ्र ही आपके खातों में पहुंच जाएगी.


मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से कहा कि कोरोना के चलते पूरी सावधानी रखें. मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें, आपस में मिलें-जुलें नहीं, बार-बार हाथ धोएं. कोरोना से सावधान रहना है, डरना नहीं है. पूरी सावधानी से अपने काम-धंधे चालू करें. सरकार द्वारा मनरेगा एवं अन्य कार्य चलाए जा रहे हैं. संबल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब को लाभ दिया जा रहा है.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ