Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वाशिंगटन: कोरोना वायरस कितनी खतरनाक है अमेरिका में अब तक मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार हो गई है. यह आंकड़ा इटली से भी ज्यादा है


वाशिंगटन: कोरोना वायरस कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी उसके आगे घुटने टेकने पर मजबूर है. अमेरिका दुनिया के उन मुल्कों में से है जिसे कोरोना ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. यह मौत के मामले में अब इटली से भी आगे है.


अमेरिका में इटली से ज्यादा मौत


अमेरिका में अब मरने वालों की संख्या इटली से भी ज्यादा हो गई है. अमेरिका में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,577 हो गई है. वहीं अमेरिका में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 532,879 है. वहीं इटली की बात करें तो इटली में संक्रमित मरीजों की संख्या 152,271 है जिसमें 19,468 लोगों की मौत हो चुकी है.


ट्रंप ने कहा- पहले से सुधर रहे हैं हालात


कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, ''संक्रमण के मामलों में पहले से कमी आई है. हम फिर से खड़े होंगे. ''


न्यूयॉर्क में एक लाख 70 हजार संक्रमित


न्यूयॉर्क में एक लाख 70 हजार संक्रमित अमेरिका में कोरोना महामारी का केंद्र बने न्यूयॉर्क राज्य में ही एक लाख 70 हजार से ज्यादा मामले हैं. इस राज्य में अब तक 7,800 से ज्यादा पीडि़तों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में ही यहां 783 लोगों की मौत हुई है. जबकि पड़ोसी राज्य न्यूजर्सी में दो हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं और 54 हजार से अधिक संक्रमित हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ