Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी कि 43,574 करोड़ रुपये निवेश करेगा


दुनियाभर में लॉकडाउन के दौरान एक बड़ी बिजनेस डील की खबर सामने आई है. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने रिलायंस जियो की कुछ हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी कि 43,574 करोड़ रुपये निवेश करेगा.जियो के मुताबिक, एक छोटी हिस्सेदारी के लिए दुनिया में तकनीकी कंपनी द्वारा ये सबसे बड़ा निवेश है. यहां तक कि भारत के तकनीकी क्षेत्र में एफडीआई के तरह सबसे बड़ा निवेश है. इस डील पर रिलांयस ने कहा, 'हमारा फोकस भारत के 60 मिलियन छोटे-बड़े बिजनेस, 120 मिलियन किसानों, 30 मिलियन छोटे व्यापारियों और लाखों छोटे उद्यमों पर होगा.फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'जियो ने भारत में बड़े बदलाव लाए हैं, इससे हम उत्साहित हैं. जियो महज चार साल से भी कम समय में 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों तक पहुंच गया. इसलिए हम जियो के साथ मिलकर भारत में और ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.फेसबुक के लिए जियो के साथ ये डील भारतीय बाजार में और गहराई तक पकड़ बनाने का अवसर देती है. भारत में फेसबुक के सिर्फ व्हाट्सअप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर 400 मिलियन (40 करोड़) यूजर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट और इंस्टाग्राम पर भी करोड़ों यूजर्स हैं.वहीं, साल 2016 में फ्री वॉयस कॉल और सस्ता इंटरनेट डेटा के साथ लॉन्च हुई रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. 388 मिलियन ग्राहकों के साथ जियो देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. भारत में हर 5 स्मार्टफोन यूजर्स में से तीन यूजर्स जियो नेटवर्क पर हैं.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ