Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी देशों के बीच परस्‍पर सहयोग की जरूरत बताई है

पीएम मोदी ने यह जवाब ट्रंप द्वारा भारत की ओर से किए गए सहयोग के लिए दिए गए धन्‍यवाद के जवाब में कही. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा था- मुश्किल वक्‍त में दोस्‍तों के बीच और अधिक सहयोग जरूरत होती है और यह दोस्‍तों को ओर करीब ला देता है. भारत और भारत को लोगों को HCQ (हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन) के फैसले के लिए धन्‍यवाद. यह मदद हम भूल नहीं पाएंगे.



 प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सभी देशों के बीच परस्‍पर सहयोग की जरूरत बताई है. उन्‍होंने यह बात अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से मुश्किल वक्‍त में मदद के लिए भारत के लोगों को दिए गए धन्‍यवाद के जवाब में कही. प्रधानमंत्री ने ट्रंप को किए गए जवाबी ट्वीट में कहा, 'President @realDonaldTrump, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं. ऐसा समय दोस्‍तों को और करीब ला देता है. भारत-अमेरिका की साझेदारी अब पहले से अधिक मजबूत है.' पीएम ने अपने संदेश में लिखा-कोविड-19 के खिलाफ मानवता की जंग में भारत हरसंभव मदद जारी रखेगा'. गौरतलब है कि ऐसे समय जब अमेरिका में कोरोना के केस बेहद तेजी से बढ़ रहे है, भारत ने इस विश्‍व महाशक्ति की मदद करते हुए वहां मलेरियारोधी दवा हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन भेजने का फैसला किया है.पीएम मोदी ने यह जवाब ट्रंप द्वारा भारत की ओर से किए गए सहयोग के लिए दिए गए धन्‍यवाद के जवाब में कही. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा था- मुश्किल वक्‍त में दोस्‍तों के बीच और अधिक सहयोग जरूरत होती है और यह दोस्‍तों को ओर करीब ला देता है. भारत और भारत को लोगों को HCQ (हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन) के फैसले के लिए धन्‍यवाद. यह मदद हम भूल नहीं पाएंगे. भारत ही नहीं, पूरी मानवता की मदद के लिए पीएम नरेंद्र आपको मजबूत नेतृत्‍व के को धन्‍यवाद. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ