Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 729 नए मामले सामने आए है राज्य में पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है


मुंबई: देश भर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है. मुम्बई कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. 28 अप्रैल की रात महाराष्ट्र सरकार के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 9318 पहुच गई है . राज्य में कोरोना की वजह से अब तक 400 लोगो की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 6169 पहुच गई है . मुंबई में अब तक कोरोना वायरस से 244 लोगों की मौत हुई है . अब तक राज्य में 1388 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.


24 घंटे में राज्य में बढ़े है मामले


महाराष्ट्र सरकार के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 729 नए मामले सामने आए है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है और पिछले 24 घंटे में 106 मरीज डिस्चार्ज हुए है . पिछले 24 घंटे में 31 कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिसमें से 25 मौत मुंबई में हुई है . पिछले 24 घंटे में जिन 31 लोगों की मौत हुई है उसमें 16 पुरुष और 15 महिलाएं हैं . कुल 31 मृतकों में से 20 मृतकों की उम्र 60 साल से अधिक है जबकि 10 मरीजों की उम्र 40 से 59 साल के बीच है . इन 31 मृतको में से 20 मरीजों को पहले से मेडिकल बीमारी जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा, दिल की बीमारी भी इत्यादि था .


पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 28 अपैल तक राज्य में 1,29,931 कोरोना के टेस्ट हो चुके है जिसमें से 1,20,136 रिपोर्ट नेगेटिव आया है जबकि 9318 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है . राज्य में इस वक़्त 664 कंटेनमेंट सक्रिय है . अब तक महाराष्ट्र राज्य में 1,55,170 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है जबकि 9, 917 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया गया है .


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ