Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्य प्रदेश: लॉकडाउन में छूट के दौरान थूक लगाकर फल बेचने वाला एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं


 दिल्ली में जमात के शामिल लोगों के डॉक्टर और पुलिस की टीम पर थूकने की घटना के बाद से कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है जहां सोशल मीडिया पर लॉकडाउन में छूट के दौरान थूक लगाकर फल बेचने वाला एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा ह जिसमें रायसेन जिले का एक ठेले पर फल बेंचने वाला व्यक्ति फलों पर थूक लगाकर फल जमा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर लोग जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस मामले में मीडिया की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने कोतवाली थाने को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना हैं लेकिन घटना गलत हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को डरने को जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग सजगता से काम कर रहा हैं. अफवाओं पर ध्यान ना देते हुए कोरोना को रुकने के लिए घरों में ही सुरक्षित रहें. एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद दूसरे फल बेचने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ