Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंगर सोना महापात्रा ने कोरोना वायरस को लेकर लापवाही बरतने के लिए कनिका कपूर पर तीखी प्रतिक्रिया

कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाईं गई सिंगर को लखनऊ में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कुछ ही दिनों पहले वह लंदन से लौटी थीं. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं. वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी.



सिंगर सोना महापात्रा ने कोरोना वायरस को लेकर लापवाही बरतने के लिए कनिका कपूर पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन से भारत आईं कनिका कपूर कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित होने के बावजूद कई सार्वजनिक कार्यों में रमी रहीं और लोगों से मिलती-जुलती रहीं.


कनिका के इस लापरवाही पर तंज़ कसते हुए सोना महापात्रा ने ट्वीट्स की एक सीरीज में अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा, ''कोरोनो वायरस के विस्फोट में इजाफा होगा क्योंकि भारत गैर-जिम्मेदार लोगों से भरा है. ऐसे लोग सरकार से सब कुछ मांगते हैं लेकिन बदले में कुछ नहीं करते हैं.''


अपने ट्वीट में सोना ने लिखा, ''कनिका कपूर ने अपनी जर्नी की हिस्ट्री को छुपाया है. भारत में उतरने के बाद लखनऊ, मुंबई के कार्यक्रमों में भाग लिया. एक पांच सितारा होटल पार्टी की और वहां रहीं.''


उल्लेखनीय है कनिका कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाईं गई सिंगर को लखनऊ में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कुछ ही दिनों पहले वह लंदन से लौटी थीं. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं. वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी.


कनिका कूपर पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के यहां हुई पार्टी में शामिल हुई थीं. उसमें कई नेता, बीजेपी के मंत्री और बड़े आईएएस शामिल थे. यही नहीं होटल ताज में भी एक कैबिनेट मंत्री और कई आईएएस, सेलेब्रेटी और नेता शामिल थे. दोनो पार्टियां में कैटरिंग स्टाफ होटल स्टाफ को हटा कर 500-700 लोग शामिल हुए. कनिका ने कइयों के साथ सेल्फी ले और हाथ भी मिलाए. यहां ध्यान रहे कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से फैलता है.


इस बारे में कनिका ने अपने चाहने वालों के बीच एक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने इस बीमारी से ग्रसित होने की पुष्टि की है. उन्होंने लोगों से हिदायत दी कि वे पैनिक न हों और एहतियातन खुद को आइसोलेट कर के रखें.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ