Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजधानी दिल्ली में हिंसा और दंगे के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है

कल शाम दिल्ली के कोने कोने से अफवाहा आने लगती है कि फला जगह दंगा हो गया है.


तनावपूर्ण माहौल होने के बाद पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की.



ई दिल्लीराजधानी दिल्ली में हिंसा और दंगे के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है. कल शाम कई इलाकों में अचानक हिंसा की अफवाह फैल गई. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि दिल्ली पुलिस की तत्परता से समय रहते माहौल शांत हो गया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अफवाह की शुरुआत दिल्ली के ख्याला इलाके से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की.


शाम में शुरू होता है अफवाहों का सिलसिला


रविवार शाम करीब 7:15 बजे के बीच में यह सिलसिला शुरू होता है और देखते ही देखते हैं दिल्ली के कोने कोने से अफवाहा आने लगती है कि फला जगह दंगा हो गया है. माहौल ऐसा बन गया कि हर कोई डरा सहमा सा अपने घर में या फिर मोहल्ले में एकत्र होकर खड़ा हो गया. सबकी निगाहें बस यही देख रही थी कि कहीं कोई हमला न कर दे. सबसे पहले पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में अफवाहा से शुरू होती है. बात फैलती है कि मस्जिद के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया है और दंगा फैल गया है. माहौल को शांत बनाए रखने के लिए ख्याला और रघुबीर नगर की मस्जिदों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई और लोगों को बताया कि महज अफवाह है इस पर ध्यान ना दें. दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ