Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 169 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 144 भारतीय नागरिक हैं


नई दिल्ली: 


Coronavirus (कोरोनावायरस) का फैलाव दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है, और अब तक हर घड़ी किसी न किसी नए देश में कोई न कोई इस वायरस की चपेट में आ रहा है. भारत में भी कोरोनावायरस से अब तक तीन मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है, हालांकि इसकी रोकथाम के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं. इस बीमारी के कारण दुनिया भर में 7,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब दो लाख लोग इससे संक्रमित हैं.


विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने पिछले बुधवार को लोकसभा में कहा था कि कोरोना वायरस का फैलना चिंता का विषय है तथा हम जिम्मेदारीपूर्वक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार दुनिया किसी भी भाग में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. लोकसभा में कारेना वायरस के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान के आधार पर बयान देते हुए एस. जयशंकर ने कहा कि इटली में फंसे भारतीयों की मदद के लिए चिकित्सा दल भेजा गया है और जो जांच में नकारात्मक पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति होगी. वहां नोडल आफिस स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईरान में 6,000 भारतीय फंसे हैं, जिनमें महाराष्ट्र के 1,100 श्रद्धालु और जम्मू एवं कश्मीर के 300 छात्र शामिल हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 18 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कुल मिलाकर कोरोनावायरस के 169 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 144 भारतीय नागरिक हैं, जबकि 25 विदेशी नागरिक हैं. गौरतलब है कि भारत में मिले इन 169 में से अब तक कोरोनावायरस के तीन मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है, और 14 को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, और एक मरीज़ माइग्रेट हो गया है, यानी इस वक्त देशभर में कोरोनावायरस के 151 मरीज़ों का उपचार चल रहा है.


 

















































































































































राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामले (भारतीय) *पुष्ट मामले (विदेशी) *ठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
आंध्र प्रदेश1000
दिल्ली11121
हरियाणा31400
कर्नाटक14001
केरल25230
महाराष्ट्र42301
ओडिशा1000
पुदुच्चेरी1000
पंजाब1000
राजस्थान5230
तमिलनाडु2010
तेलंगाना4210
चंडीगढ़1000
जम्मू एवं कश्मीर4000
लद्दाख8000
उत्तर प्रदेश16150
उत्तराखंड1000
पश्चिम बंगाल1000
भारत में कुल मामले14125153

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ