Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीजेपी 'मोदी किट' के नाम से जरूरत के सामान की एक किट बांटेगी. इस किट में जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री होगी


बीजेपी 'मोदी किट' के नाम से जरूरत के सामान की एक किट बांटेगी. इस किट में जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री होगी. जिसमें 2 लीटर तेल, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो शक्कर 200 ग्राम लाल मिर्च, हल्दी सरसों, धनिया पाउडर, ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती, 1 किलो नमक, 500 ग्राम चना, चार कपड़े धोने वाले साबुन की बट्टी, एक नहाने वाला साबुन, 5 किलो आटा, चार पारले जी बिस्किट के पैकेट होंगे.


बता दें कि यह बीजेपी के महा भोजन अभियान के फैसले से अलग योजना है. इस किट को मोदी किट का नाम दिया गया है और इस किट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है.


नहीं थम रहा है कोरोना का कहर


बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 724 हो गई है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 656 है. 50 लोग ठीक हुए हैं जबकि देश मे अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 17 लोगों की मौत हुई है.


आखिरी तीन मौतें गुजरात, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में हुई हैं. राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल में 137 सबसे ज्यादा मामले सामने आए है जबकि 125 केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ