Header Ads Widget

Responsive Advertisement

25 मार्च से शुरु होने वाले नवरात्रि बहुत ही खास है इस दिन बहुत कुछ होने जा रहा है


साप्ताहिक व्रत और त्योहार: नए सप्ताह की शुरुआत 23 मार्च 2020 से हो रही है. धर्म-कर्म के लिहाज से यह सप्ताह बहुत ही खास है. इसी सप्ताह 25 मार्च 2020 से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. जिसमें पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के रुपों की पूजा की जाती है. इस सप्ताह अन्य पर्व भी पड़ रहे हैं आइए जानते हैं इनके बारे में-


इस सप्ताह के पर्व


24 मार्च- चैत्र अमावस्या


25 मार्च- चैत्र नवरात्र


25 मार्च- उगाडी


25 मार्च- घटस्थापना


25 मार्च- गुड़ी पड़वा


26 मार्च- चेटी चंड


23 मार्च- सोमवती अमावस्या: सप्ताह की शुरूआत सोमवती अमावस्या से हो रही है. हिंदू धर्म और पंचांग के अनुसार सोमवाती अमावस्या को बहुत ही खास माना गया है. इस तिथि पर श्राद्ध से जुड़ी पूजा करने की मान्यता है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में राहु-केतु से बनने वाले कोई भी दोष हैं तो इस दिन पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. इस दिन पितृों को भी प्रसन्न किया जाता है.


मार्च 23 को 12:31:58 से अमावस्या आरम्भ

मार्च 24 को 14:59:33 पर अमावस्या समाप्त

25 मार्च को मनाए जाने वाले व्रत और त्योहार

यह दिन बहुत ही खास है इस दिन बहुत कुछ होने जा रहा है. इस दिन चैत्र नवरात्रि की जहां शुरुआत होने जा रही है वहीं इस दिन गुड़ी पड़वा, युगादी, हिंदू नववर्ष का भी आरंभ होगा. 25 मार्च को ही झूलेलाल जयन्ती भी है.


नवरात्रि: 25 मार्च से शुरु होने वाले नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना की जाएगी. घट स्थापना से ही नवरात्रि की पूजा आरंभ मानी जाती है. घटस्थापना प्रतिपदा तिथि पर किया जाएगा.


29 मार्च- लक्ष्मी पंचमी: इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है. लक्ष्मी को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस दिन विधि विधान से पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. पंचमी तिथि का प्रारंभ 29 मार्च को 12 बजकर 17 पर होगा और 30 मार्च को 02 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ