Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिये के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा. 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को अब महज चार दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने जनता को लुभाने के लिए पहले ही अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अब राज्य में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करेगी. घोषणापत्र में केजरीवाल की 10 गारंटियां अहम हिस्सा होंगी.


आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के विकास से जुड़ी कई अन्य घोषणाएं भी की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक यमुना की सफाई से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है. वहीं महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मोहल्ला मार्शल की तैनाती, दिल्ली सरकार के इनीशिएटिव, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को और व्यापक तौर पर लागू करने की घोषणा की जा सकती है. दिल्ली में ट्रैफिक जाम को देखते हुए सड़को की रिडिज़ायनिंग से संबंधित प्रोजेक्ट का भी एलान किया जा सकता है.


पीएम मोदी लगातार दूसरे दिन रैली करेंगे


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. वह आज दोपहर करीब ढाई बजे द्वारका के डीडीए ग्राउंड, सेक्टर-14 मेट्रो स्टेशन के पास जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली सोमवार को कड़कड़डूमा के पास सीबीडी मैदान में हुई.


शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग है- पीएम मोदी


सोमवार को पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदर्शन हुए हैं. ये सिर्फ एक संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने के इरादे रखता है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर ये सिर्फ कानून का विरोध होता तो सरकार के तमाम आश्वासन के बाद इसे समाप्त हो जाना चाहिए था लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राजनीति का खेल खेल रहे हैं. शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर ये पीएम मोदी का पहला बयान था और ये दिल्ली चुनाव का मुद्दा बन चुका है.


दिल्ली चुनाव प्रचार में उतरेंगे राहुल गांधी


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में उतरेंगे. राहुल आज शाम 4 बजे जंगपुरा और शाम 7 बजे संगम विहार में जनसभाएं करेंगे. राहुल इसके अलावा एक रैली कोंडली में भी करेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बुधवार को प्रियंका गांधी दो रैलियां करेंगी. पांच फरवरी को सीलमपुर क्षेत्र में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैली प्रस्तावित है लेकिन उनकी सेहत खराब होने के कारण रैली को उनकी जगह प्रियंका गांधी के द्वारा सम्बोधित करने की सभांवना जताई जा रही है. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार छह फरवरी को शाम 5 बजे समाप्त हो रहा है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिये के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा. 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ