Header Ads Widget

Responsive Advertisement

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है 70 फीसदी लोग नहीं पहचान पा रहे खास बात


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक भालू के हाथ में दिल बना हुआ है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद भालू की इस खास तस्वीर को लोग नहीं पहचान पा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक जितने लोगों ने इस तस्वीर को देखा है उसमें से 70 फीसदी लोग दिल हाथ में लिए भालू को नहीं पहचान सके हैं। बता दें कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है, ऐसे में फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही यह तस्वीर वायरल हो गई है। यह Brain teaser यूजर्स में काफी दिलचस्पी भी पैदा कर रहा है।


यह तस्वीर Holiday home rental वेबसाइट द्वारा रिलीज की गई है। इस तस्वीर से हो रही दिमागी कसरत की वजह से यूजर्स का इसमें काफी Interest बढ़ गया है। पहली नजर में यह विश्वास करना मुश्किल है कि इस तस्वीर में कोई Dog भी है लेकिन दिल हाथ में लिए टैडी को खोजने में कई बार गफलत में पड़ जाएंगे।


वेबसाइट के मुताबिक एक औसत दर्जे के व्यक्ति को इस तस्वीर में दिल हाथ में लिए हुए टैडी को खोजने में Average 3 मिनट 16 सेकंड्स का वक्त लग रहा है। बेवसाइट ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती भी दी है। इस तस्वीर में 'Cupid teddy' भी मौजूद है, इसे खोजने का भी वेबसाइट द्वारा चैलेंज दिया गया है।


14 फरवरी को वेलेंटाइन डे


हर साल संत वेलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसके पूर्व 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक का सेलिब्रेशन होता है। हर दिन किसी न किसी तरह से इसे सेलिब्रेट किया जाता है। बता दें कि इसकी शुरुआत बाहरी देशों में हुई थी लेकिन भारत में भी अब यह बड़े पैमाने पर युवाओं द्वारा सेलिब्रेट किया जाने लगा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ