Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राशन कार्ड योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है राशन कार्ड धारी दूसरे राज्यों में सरकारी रेट पर राशन ले सकेगा

 









नई दिल्ली: राशन कार्ड योजना में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. एक जून से किसी भी राज्य का राशन कार्ड धारी दूसरे राज्यों में सरकारी रेट पर राशन ले सकेगा. सरकार की इस योजना से देश के 81 करोड़ लोगों को फायदा होगा. इस योजना से लोग देश के किसी हिस्से में सस्ता राशन ले सकेंगे.


योजना से कैसे और किसे मिलेगा फायदा?


यूपी का राशन कार्ड धारी दिल्ली या तमिलनाडु रहने जाता है तो वो उसी कार्ड से सरकारी रेट पर राशन ले सकेगा. इसी तरह से किसी भी राज्य के राशन कार्ड धारी को दूसरे राज्य में सरकारी रेट पर राशन लेने की सुविधा होगी. अभी दूसरे राज्य में किसी और राज्य के कार्डधारी को सरकारी राशन लेने की सुविधा नहीं है.


एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड का सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी कामगारों को होगा, जो महीनों तक काम की वजह से अपने राज्य के बाहर रहते हैं.  केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि इस योजना को तीन चरणों में लागू किया जाना है. पूरे देश में करीब तीन करोड़ राशन कार्ड जाली पाए गए जिनमें से बिहार से 44,404 कार्ड जाली पाए गए और इन जाली कार्ड को निरस्त किए जाने पर सरकार को करीब तीन करोड़ रूपये की बचत हुई.


81 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा


बता दें कि पूरे देश में राशन कार्ड के लाभार्थियों की संख्या 81 करोड़ है. राशन कार्ड के जरिए दो रूपये किलो गेहूं और तीन रूपये किलो चावल मिलता है. सरकार पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) के जरिए 610 लाख टन अनाज सस्ते दर पर मुहैया कराती है, जिसके लिए केंद्र एक लाख 78 हजार करोड रूपये सब्सिडी देती है.


कहां लागू हो चुकी है योजना?


आंध्रप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात और झारखंड में लागू है. जबकि चार बड़े राज्यों उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में इस पर काम जारी है. पूरे देश में ये योजना एक जून से लागू हो जाएगी.




 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ