Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 11 जनवरी को घटित अन्य महत्‍वपूर्ण घटनाएं भी हुईं थीं जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.


देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘जय किसान, जय जवान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री का 11 जनवरी 1966 को निधन हो गया. अपनी साफ सुथरी छवि और सदागीपूर्ण जीवन के प्रसिद्ध शास्त्री ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद नौ जून 1964 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था.


वो करीब 18 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके नेतृत्व में भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. ताशकन्द में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई.


लाल बहादुर शास्त्री का परिवार
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 मुगलसराय में हुआ था. उन्होंने काशी विद्यापीठ से अपनी पढ़ाई पूरी की. 1928 में उनका विवाह ललिता से हुआ. उनके कुल 6 बच्चे हुए. दो बेटियां-कुसुम और सुमन. चार बेटे-हरिकृष्ण, अनिल, सुनील और अशोक.


11 जनवरी को घटित अन्य महत्‍वपूर्ण घटनाएं...


 


1569: इंग्लैंड में पहली लॉटरी की शुरुआत हुई.


 


1922: डायबटीज के मरीजों को पहली इंसुलिन दी गई थी.


 


1942: दूसरे विश्वयुद्ध में जापान ने कुआलालंपुर पर अधिकार जमाया.


 


1954: बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का जन्‍म हुआ.


1962: पेरू के उत्तरी-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में पत्थरों और बर्फ़ की बड़ी-बड़ी चट्टानों के सरकने से कई गांव और शहर बर्फ़ और चट्टानों की तह के नीचे दब गए जिसमें कम से कम 2000 लोगों की मौत हो गई.


1972: बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने मान्यता प्रदान दी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ