Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वाराणसीः प्याज-लहसुन की माला पहनाकर हुई शादी, रिश्तेदारों ने वर-वधू को गिफ्ट में दिया प्याज








वाराणसीः देश भर में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी में अनोखे तरीके से इसका विरोध देखने को मिला. एक शादी समारोह में वर-वधू ने एक दूसरे के गले में प्याज और लहसुन की माला डाली. इस शादी में पहुंचे बहुत से मेहमानों ने गिफ्ट के तौर पर दोनों को प्याज और लहसुन भेंट किया.


देश भर में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए विरोध करने का यह तरीका बिल्कुल अलग था. गिफ्ट देखकर शादी में पहुंचे अन्य मेहमान चकित रह गए. मेहमानों ने भारी मात्रा में वर-वधू को प्याज गिफ्ट किया. गिफ्ट देने वालों का कहना है कि प्याज इस समय सबसे ज्यादा कीमती है और ऐसा करके उन्होंने बढ़ती कीमतों का विरोध किया है.


इसके अलावा वाराणसी में ही एक रेस्टोरेंट मालिक ने अपने यहां एक पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है कि "प्याज मांगकर शर्मिंदा न करें, प्याज की जगह मूली से काम चलाएं."


प्याज की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए सरकार अतिरिक्त प्याज आयात करने का फैसला किया है. इसके लिए 12660 मीट्रिक टन प्याज आयात करने के लिए करार हो चुका है.


प्याज के इस खेप के आयात के लिए सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने क़रार किया है. 12660 मीट्रिक टन की ये नई खेप के 27 दिसंबर तक देश में आ जाएगी. इस नई खेप को मिलाकर अब तक 30 हजार मीट्रिक टन प्याज के आयात को लेकर करार हो चुका है.


इतना ही नहीं, सरकार ने 15000 मीट्रिक टन अतिरिक्त प्याज के आयात के लिए टेंडर भी जारी किया है. इन प्याजों को 5-5 हजार मीट्रिक टन के तीन किस्तों में मंगाया जाएगा.




 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ