Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सूदखोरों से तंग आकर होटल मालिक फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, चिट्ठी में लिखे 11 नाम


अहमदाबाद। अहमदाबाद में सूदखोरोंं से परेशान एक होटल मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने आत्महत्या करने से पहले एक चिठ्ठी लिखी है। इसमें 11 सूदखोरों के नाम लिखे हैंं। सोला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक सोला ब्रिज के पास संस्कार टॉवर में होटल खोड़ल के मालिक समीरकुमार भानुप्रसाद लींबचीया (42) ने बुधवार को अपनी ही होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद सोला पुलिस थाने की टीम पहुंच गयी। मूल उत्तरगुजरात के मेहसाणा जिले निवासी समीर कुमार एक साल पहले ही अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अहमदाबाद आये थे। उन्होंने यहां थलतेज में टी-स्टाल शुरू किया था। इसके बाद संस्कार टावर में होटल खोड़ल शुरू किया। इसके लिए उन्होंने कई लोगों से 15 प्रतिशत ब्‍याज पर रुपये लिये थे। आये दिन सूदखोरों द्वारा रुपये लौटाने का दबाव डाला जाता था। इससे वे काफी तनाव में रहते थे। उनकी पत्नी के मुताबिक पिछले कई दिनों से वह किसी बात भी नहीं करते थे। बहुत पूछने के बाद उन्होंने बताया था कि सूदखोरों द्वारा उन्हें धमकी जा रही है


पुलिस का कहना है


इस मामले की जांच कर रहे सोला पुलिस थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जे.पी जाडेजा ने  बताया कि समीर कुमार के शव के पास एक सुसाइट नोट मिली है। जिसमें उन्होंने सूदखोरों द्वारा उन्हें परेशान किये जाने का कबूल किया है। सुसाइट नोट में समीर कुमार ने 11 सूदखोरों के नाम लिखे हैंं। यह तमाम सूदखोर अहमदाबाद के रहने वाले हैंं।


हालांंकि मृतक समीर कुमार ने किससे कितने रुपये लिये थे, सुसाइड नोट में इसका उल्लेख नहीं किया गया है। होटल कमरे की तलाशी ली गई है। उनके मोबाइल सहित के दस्तावेज जांच के लिए भेजे गये हैंं। सुसाइड नोट पर लिखे गये नामों को परिजनों से पूूछताछ की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ