Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नए साल में CM कमलनाथ का प्लान, वन-टू-वन मुलाकात कर अफसरों को बताएंगे रोडमैप


भोपाल। नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारियों से रूबरू होंगे। तीन दिसंबर को मंत्रालय में शाम छह बजे से अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान वे सालभर में किए जाने वाले कामों को लेकर सरकार की अपेक्षाएं और रोडमैप सामने रखेंगे। वहीं, अधिकारियों के साथ वन-टू-वन मुलाकात भी करेंगे।


सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ दो या तीन दिसंबर को भोपाल लौटेंगे। नए साल में कामकाज की शुरुआत वे मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय ने चर्चा के बिंदु तय करने की तैयारी शुरू कर दी है।


बताया जा रहा है कि वर्ष 2020 में सरकार की जो प्राथमिकताएं रहेंगी, उनको लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी। वहीं, वर्ष 2019 में हुए काम और जो कमियां सामने आईं हैं, उन्हें भी रखा जाएगा। सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय प्रबंधन की रहने वाली है।


इसको लेकर सभी विभागों को आय के स्रोत बढ़ाने और मितव्ययिता के टिप्स दिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री से तीन दिसंबर को जो भी अधिकारी मिलकर अपनी बात रखना चाहता है, इसके लिए वे वन-टू-वन मुलाकात भी करेंगे।


चार जनवरी को होगी कैबिनेट


सूत्रों के मुताबिक नए साल में कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक चार जनवरी को मंत्रालय में होगी। इसमें उद्योगों को समयबद्ध स्वीकृति से जुड़े कानून का मसौदा मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। उद्योग विभाग की तैयारी इसे अध्यादेश के जरिए लागू करने की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ