Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नए साल के पहले दिन ऐसे होंगे बाबा महाकाल और हरसिद्धि माता चिंतामन गणेश के दर्शन


उज्जैन। धर्मधानी में अंग्रेजी नववर्ष 2020 के स्वागत को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। भक्त नए साल का आगाज हिंदू धर्म परंपरा अनुसार देव दर्शन के साथ करेंगे। मंदिर में भी विशेष आयोजन होंगे। चामुंडा चौराहा स्थित श्री क्षत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर में नए साल के पहले दिन भक्तों को माता के स्वर्ण महल में दर्शन होंगे। शक्तिपीठ हरसिद्धि में सुबह व शाम दीपमालिका सजाई जाएगी। चामुंडा माता मंदिर के पुजारी पं.सुनील चौबे ने बताया 1 जनवरी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस बार मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण महल का रूप दिया जाएगा। सभामंडप में देशी विदेशी फूल तथा फूलों से सज्जा की जाएगी। सुबह छह बजे माता को छप्पन पकवानों का भोग लगाकर आरती की जाएगी।


भक्तों को दिनभर हलवा प्रसादी का वितरण होगा। इधर शक्तिपीठ हरसिद्धि में भक्तों के सहयोग से दीपमालिका सजेगी। प्रबंधक अवधेशी जोशी ने बताया लोक परंपरा में सामान्य कामकाज अंग्रेजी महीने की तारीख के अनुसार होता है। इसलिए भक्त नए साल के पहले दिन माता के दर्शन करने आते हैं। भक्तों की मान्यता है इससे वर्षभर सुख समृद्धि रहती है। भक्तों द्वारा ही मंदिर में दीपमालिका प्रज्वलित कराई जाती है।


बुधवार से नए साल की शुरुआत...


चिंतामन गणेश में उमड़ेंगे भक्त साल 2020 की शुरुआत बुधवार के दिन हो रही है। ऐसे में चिंतामन गणेश के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ेगा। पं.शंकर पुजारी ने बताया प्रत्येक बुधवार को भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन के लिए भक्त उमड़ते हैं। इस बार नए साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है। ऐसे में इंदौर, देवास सहित आसपास के शहरों से भी भक्त दर्शन के लिए आएंगे। पर्व विशेष पर भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर प्रशासन भक्तों की सुविधा तथा सुगम दर्शन व्यवस्था के बेहतर इंतजाम करेगा।


महाकाल में ऑफलाइन मिलेगी भस्मारती अनुमति


ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था बंद है। इन दो दिनों में जिन भक्तों को भस्मारती दर्शन की इच्छा है, उन्हें मंदिर के काउंटर से ऑफलाइन अनुमति लेना होगी। भीड़ भरे इन दिनों में गर्भगृह में प्रवेश देने का निर्णय अफसर परिस्थिति अनुसार लेंगे। अगर अत्यधिक भीड़ रही, तो भक्तों को गणेश मंडपम् से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ