Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिला डॉक्टर से हुई हैवानियत पर Social Media पर गम और गुस्‍से का उबाल, कमेंट्स में झलका आक्रोश


 तेलंगाना के हैदराबाद की एक खबर ने शुक्रवार को पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यहां एक महिला वेटनरी डॉक्‍टर के साथ दरिंदगी की हदें पार की गईं। उनकी स्‍कूटी खराब होने के बाद वे दरिंदों के बीच फंस गईं। उनके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया, उसके बाद उन्‍हें जिंदा जला दिया गया। शुक्रवार सुबह जैसे ही facebook, twitter , whatsapp और instagram जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर लोगों को इसकी सूचना मिलते गई, लोगों का आक्रोश भड़क उठा। देश भर में इस जघन्‍य वारदात के बाद गम और गुस्‍से का उबाल है। सोशल मीडिया पर लोग केस को लेकर लगातार पोस्‍ट कर रहे हैं। उनके कातिलों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जैसे ऑनलाइन कैंपेन भी शुरू हो गए हैं तो उन्‍हें हजारों की संख्‍या में श्रद्धांजलि दी जा रही है। आइये देखें सोशल मीडिया पर गम और आक्रोश का कैसा माहौल है


मर्द ये तो कहते हैं कि औरत जात महफूज नही!


मगर ये कोई नही बतलाता किसकी वजह से?


छोड़ कर मांगना इंसाफ जहां से अब हमें लड़ना होगा,


ऐ वहशत के दरिंदो अब तुम्हे मरना होगा,


सो रही है सियासत अब हमें ही कुछ करना होगा,


शांति बहोत हो चुकी अब हिंसा के रास्ते से ही गुजरना होगा,


ऐ वहशत के दरिंदो अब तुम्हे मरना होगा,


वो तस्वीर हमारे देश और सर्वसमाज के लिए शर्म से गडा देने वाली तस्वीर है


क्या बेटियां इस देश में सुरक्षित नहीं है


क्या बेटियों का सडक पर निकलना भी गुनाह हो गया है


क्या बेटियों को सात पर्दो के भीतर रखे हम


बेटी प्रीति (बदला हुआ नाम) हम सब तेरे गुनहगार है


अब देश में ऐसे कानून की जरूरत नहीं है जिसमें इंसाफ होने मे महीनों नहीं लगना चाहिए


बल्कि ऐसे कानून की जरुरत है कि इन्हें तत्काल ऐसी सजा मिले जिससे ऐसे हैवानों की रूह कांपे


बिटिया हम सब शर्मिंदा है क्योंकि तेरे कातिल दरिंदे जिंदा है


#पीरेड्डी को न्याय


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ