Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खंडवा जिले में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार


बीड़ (खंडवा)। ग्राम छाल्पी निवासी 14 वर्षीय बालिका से गांव के ही तीन युवक शांतिलाल (22) निवासी, पंकज (21) और डालू (22) ने दुष्कर्म किया। इनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, डालू फरार है। सोमवार शाम किशोरी घर से लापता हो गई थी। रात भर परिजन ढूंढते रहे लेकिन नहीं मिली। मंगलवार सुबह करीब दस बजे वह खेत में मिली। उसने परिजन को बताया कि तीनों आरोपित उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गए और दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी परिजन ने पुलिस को दी। इस पर थाना प्रभारी अंजु शर्मा, प्रधान आरक्षक मेवालाल मोरे, आरक्षक जितेंद्र डोडे, लक्ष्मीनारायण चौरे और प्रेमलाल चौधरी के साथ मौके पहुंची। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर शांतिलाल (22) निवासी, पंकज (21) और डालू (22) के विरुद्ध धारा 376 (2), 376 डीआईपीसी 5 (2) व 16 पास्को एक्टर में प्रकरण दर्ज कर किया गया है। इसमें से शांतिलाल और पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं डालू फरार है।


बड़वानी के सेंधवा के एकलव्य छात्रावास में छात्रा से छेड़छाड़


सेंधवा से सात किमी दूर एबी रोड पर ग्राम जामली स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने सोमवार को कलेक्टर और मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात कर न्याय की मांग की। पितामाता छात्रा को लेकर ग्रामीण पुलिस थाने भी पहुंचे। करीब एक घंटे से अधिक समय तक छात्रा से पूछताछ हुई, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। इसके बाद छात्रा व माता-पिता घर लौट गए। पिता के अनुसार बेटी के साथ गलत काम हुआ है, लेकिन एकलव्य के प्रभारी प्राचार्य लोकेंद्र सोहनी ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य लोकेंद्र सोहनी का पक्ष जानने के लिए चार बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। इस संस्था में छठी से 12वीं तक की 201 छात्राएं और 150 छात्र अध्ययन कर छात्रावास में ही निवास करते हैं।


पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरे परिचित मांडू में पुलिस में हैं, वे और ग्रामीण टीआई हैं। उन्होंने बताया कि वे बुधवार को आएंगे, तब कार्रवाई कराएंगे। मैंने कलेक्टर साहब और एसडीएम से मिलकर भी न्याय की मांग की है। कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि छात्रा के परिजन सोमवार को मिले थे। उन्होंने छात्रा के साथ गलत व्यवहार करने की बात कही थी, इसलिए उन्हें सेंधवा एसडीएम के पास भेजा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ