Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अयोध्या में भगवान राम पर आधारित डिजिटल म्यूजियम बनाने के लिए यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है


अयोध्या। अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार अब वहां भगवान राम पर आधारित डिजिटल म्यूजियम बनाने जा रही है। शुक्रवार को यूपी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। शर्मा के मुताबिक 'अयोध्या के सौंदर्यीकरण और वहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में मंजूर किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भगवान राम पर आधारित डिजिटल म्यूजियम, फूड प्लाजा, लैंडस्केपिंग और भगवान राम की प्रतिमा को शहर में स्थापित किया जाएगा। कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट के लिए अयोध्या की सरदार तहसील के मीरपुर गांव में 61 हेक्टेयर जमीन लेने के लिए 446.46 करोड़ की राशि मंजूर की है।'


कैबिनेट मंत्री शर्मा ने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सरकार ने इस प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ की राशि को एप्रूव किया है। कैबिनेट बैठक के दौरान वाराणसी में टूरिस्ट पुलिस स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। यह पुलिस स्टेशन गृह मंत्रालय के अंतर्गत आएगा।


 



अयोध्या जमीन विवाद पर आना है फैसला


राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को लेकर इसी महीने सुप्रीम कोर्ट ऐतिहासिक फैसला सुनाने जा रही है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय बेंच ने इस मामले की पिछले महीने सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। माना जा रहा है कि 15 नवंबर के पहले बेंच इस केस को लेकर अपना फैसला सुना सकती है।बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इसी महीने की 17 तारीख को रिटायर होने जा रहे हैं। ऐसे में उनके रिटायरमेंट के पहले बेंच अपना फैसला सुनाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ