Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एयर इंडिया के बिकने की चर्चा के बीच इंदौर- दुबई उड़ान को नियमित करने की तैयारी


 घाटे से जूझ रही सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया के बिकने की चर्चाओं के बीच एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश के एक मात्र शहर इंदौर से चल रही दुबई फ्लाइट को जल्द ही नियमित किया जा सकता है। सरकारी एयरलाइंस के आला अधिकारी 15 जुलाई से शुरू हुई सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस फ्लाइट पर नजर बनाए रखे हुए हैं। नए साल से इसे नियमित किया जा सकता है। इंदौर से इस फ्लाइट को सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को संचालित किया जाता है, जबकि मंगलवार, गुरुवार और रविवार को यह फ्लाइट कोलकाता से संचालित की जाती है। ट्रैवल एक्सपर्ट को आशंका थी कि जुलाई में दुबई में गर्मी होती है, इसलिए टूरिस्ट इसे पंसद नहीं करेंगे।


इसके अलावा इसी समय बच्चों के स्कूल भी खुलते हैं, जिससे परिवार छुट्टियां मनाने नहीं जाएंगे, लेकिन शुरुआती कुछ दिनों के बाद फ्लाइट को अब अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। जबकि कोलकाता से शुरू हुई फ्लाइट खाली जा रही है, इसलिए अब इस फ्लाइट इंदौर से ही नियमित करने की योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर से जाने वाली इस फ्लाइट में ओवरबुकिंग तक की स्थिति आ गई थी, जिसके बाद सात यात्रियों को मुंबई के रास्ते दुबई भेजा गया था


70 प्रतिशत लोड को सफल मानती है कंपनी


एक्सपर्ट की मानें तो कोई भी एयरलाइंस अपनी फ्लाइट को 70 प्रतिशत से अधिक यात्री की बुकिंग मिलने पर सफल मानती है। इंदौर से कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू होकर केवल यात्रियों की कमी के कारण बंद हो चुकी हैं


कार्गो में फेल है दुबई फ्लाइट : एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक भले ही यात्रियों के मामले में दुबई फ्लाइट सफल कही जा रही है, लेकिन इसके बैली कार्गो के मामले में इंदौर की फ्लाइट फेल है। यहां के एक्सपोर्ट्स को यह फ्लाइट पसंद नहीं आ रही है। अब एयर इंडिया इस संबंध में कदम उठाएगी।


मुख्यालय में चल रही चर्चा यात्रियों के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए इंदौर से दुबई फ्लाइट को नियमित करने की योजना है। इस संबंध में मुख्यालय से चर्चा चल रही है। - विकास शाह, स्टेशन मैनेजर, एयर इंडिया


60 खाली सीटों के साथ गई पहली शिर्डी फ्लाइट


निजी एयरलाइंस इंडिगो ने रविवार से अपनी बहुप्रतीक्षित शिर्डी-इंदौर फ्लाइट शुरू की। इसी के साथ छह माह के लिए विंटर शेड्यूल लागू हो गया। पहले दिन शिर्डी फ्लाइट को यात्रियों की कमी से जूझना पड़ा। वहां आए विमान में 33 यात्री आए थे, जबकि इंदौर से इस विमान में 12 यात्री रवाना हुए। इस तरह 60 सीटें खाली रहीं। पहली बार इंडिगो ने 72 सीटर विमान (एटीआर) से शुरुआत की है। इससे पहले कंपनी एयर बस 320 विमानों का संचालन करती थी, जिनमें 172 सीटें होती हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक पहले दिन ऑपरेशन में देरी हो गई। विमान अपने तय समय से देरी से आया। यहां से विमान 11.15 बजे रवाना होने के बजाए 12.45 बजे रवाना हुआ। इंदौर में सांसद शंकर लालवानी ने विमान यात्रियों का स्वागत किया। विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि इस बार विंटर शेड्यूल दीपावली के दिन से लागू हो रहा है, इसलिए इसमें यात्रियों की कमी है। आने वाले दिनों में विमान में अच्छा लोड रहेगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ