Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्मृति मंधाना ने हासिल किया खास मुकाम, विराट भी ऐसा नहीं कर पाए


ओपनर स्मृति मंधाना के लिए सूरत में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया पहला इंटरनेशनल टी20 मैच यादगार बन गया। भारत ने यह मुकाबला 11 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इसी के साथ स्मृति भारत की तरफ से लगातार पचास इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर बन गई। यह उपलब्धि पुरुषों के वर्ग में विराट कोहली भी हासिल नहीं कर पाए हैं।


स्मृति ने अपने इस खास मुकाबले में 21 रन बनाकर टीम की जीत में योगदान दिया। उन्होंने इसी के साथ अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर का ही रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2009 से 2014 के बीच लगातार 49 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले थे।


 


भारत ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा मंधाना ने 21 और जेमिमा रॉड्रिगेज ने 19 रन बनाए। शबनिम इस्माइल ने 26 रनों पर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में मेहमान टीम की पारी 19.5 ओवरों में 119 रनों पर सिमट गई। मिगनुन डी प्रूइज ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। प्रूइज ने 43 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी कर 8 रनों पर 3 विकेट लिए। शिखा पांडे, पूनम यादव और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले।


मंधाना का करियर :


 


23 वर्षीय मंधाना ने अभी तक 59 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 24.88 की औसत से 1319 रन बनाए है। वे इस दौरान 9 अर्द्धशतक लगा चुकी हैं। उन्होंने 50 इंटरनेशनल वनडे में 42.41 की औसत से 1951 रन बनाए हैं। वे 2 टेस्ट मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ