Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री कमलनाथ-बाबरिया की मौजूदगी में आज प्रदर्शन की रणनीति बनाएगी कांग्रेस


 मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन की रणनीति बनाने शुक्रवार को मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में संगठन की बैठक बुलाई गई है। बैठक के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी भोपाल आ रहे हैं। इस मौके पर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी। बैठक भोपाल के मानस भवन में दोपहर 12 बजे बुलाई गई है।


कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले सप्ताह दिल्ली बैठक के दौरान इस संदर्भ में निर्देश भी दिए थे। कांग्रेस 15 से 25 अक्टूबर के बीच प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगी। प्रदेश इकाई द्वारा तैयारियों के लिए यह बैठक बुलाई है।


 


इस अवसर पर देश में आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रूपरेखा भी बनेगी। इसके अलावा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।


मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के अभा सदस्य, जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक, सांसद एवं प्रदेश पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ