Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीन देशों का दौरा पूरा कर सोमवार रात भारत लौटे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीन देशों का दौरा पूरा कर सोमवार रात भारत लौटे। दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विशेष अनुरोध पर प्रधानमंत्री बायरिट्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।


भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज सबस पहले अपने दोस्त और पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के घर जाएंगे। यहां वे उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे के आसपास अरुण जेटली के घर जाएंगे


बता दें कि जब अरुण जेटली का निधन हुआ था तब प्रधानमंत्री मोदी बहरीन में थे और उन्होंने जेटली के परिवार से बात कर उन्हें सांत्वना दी थी। इस दौरान जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वो अपना दौरा पूरा करके ही भारत लौटें।


बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दुख का इजहार भी किया था। उन्होंने कहा था, 'मैं बहरीन की धरती से अपने दोस्त अरुण को श्रद्धांजलि देता हूं। भगवान इस दुख की घड़ी को सहने के लिए उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें। कुछ दिनों पहले हमारी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा हमें छोड़कर चली गईं और आज हमारा दोस्त अरुण चला गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ