Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्‍यप्रदेश के 16 जिलों में भारी बरसात की संभावना


 प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र पर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने के साथ ही मानसून ट्रफ के गुना से होकर गुजरने से प्रदेश के अनेक स्थानों पर तेज बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार-मंगलवार को राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन में भारी बरसात होने की संभावना है।


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सागर में 55, रतलाम में 32, मलाजखंड में 28, ग्वालियर में 25.3, पचमढ़ी में 24, खजुराहो में 22.4, बैतूल और नरसिंहपुर में 19, खंडवा में 17, जबलपुर और नौगांव में 15, गुना और धार में 13, भोपाल में 7.2 मिमी बरसात हुई


वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के मुताबिक वर्तमान में उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश एवं उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। साथ ही हवा के ऊपरी भाग में 1.5 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा बना है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) अनूपगढ़ सीकर गुना से उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से पेंड्रा रोड, झारसुगुड़ा, पुरी से बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।


उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और गंगा के पश्चिमी बंगाल एवं उड़ीसा के समुद्र तट पर 7.6 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना है। इस सिस्टम के प्रभाव से 28 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे सिंतबर के पहले सप्ताह में भी अच्छी बरसात होने के आसार हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ