Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को पीथमपुर नगर पालिका में पदस्थ राजस्व उप निरीक्षक महेश पटेल के यहां छापा मारा


 आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को पीथमपुर नगर पालिका में पदस्थ राजस्व उप निरीक्षक महेश पटेल के यहां छापा मारा। उसके यहां मिली अनुपातहीन संपत्ति में सात लाख रुपए के सोने के जेवर भी शामिल हैं। लोकायुक्त एसपी सव्यसाची सराफ ने बताया कि सुबह पांच बजे डीएसपी एसएस यादव की टीम ने पटेल के पटेल मोहल्ला स्थित मकान व चार अन्य जगह एक साथ कार्रवाई की। टीम को उसके यहां से पांच मकानों के दस्तावेज, 90 हजार रुपए नकद और लगभग 400 ग्राम सोने-चांदी के जेवर मिले। इसके अलावा घर से मिले जमीन संबंधी दस्तावेज की जांच जारी है।


पार्षद रह चुकी हैं पत्नी 


अधिकारियों ने बताया कि पटेल की पत्नी सुनीता पीथमपुर नगर पालिका में उपाध्यक्ष एवं पार्षद रह चुकी हैं, जबकि एक बेटा नगर पालिका में पदस्थ है। पटेल मांडव नगर परिषद में सीएमओ रह चुका है। सेक्टर एक स्थित जोनल कार्यालय का प्रभारी भी रहा। भाजपा शासन में नगर पालिका में उसका दबदबा था। डीएसपी यादव ने बताया कि अभी जांच जारी है।


ये मिला पटेल के यहां से


पटेल मोहल्ला पीथमपुर में भवन


- जय नगर कॉलोनी पीथमपुर में भवन


इंडेक्स कॉलोनी पीथमपुर में भवन


- रॉयल रेसीडेंसी पीथमपुर में भवन


 



पटेल मोहल्ला शीतला माता मंदिर के पास पीथमपुर में भवन


- वैष्णव कॉलोनी पीथमपुर में भूखंड


 मीणा मोहल्ला पीथमपुर में एक दुकान


- सात लाख के सोने के जेवर


 


- एक किलो चांदी


- 90 हजार नकद


 


- जीवन बीमा की पॉलिसी और डाकघर में खाते


- एक कार (मारुति अल्टो) और बेटों के नाम से चार दोपहिया वाहन



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ