Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति 11 इस बार हफ्ते में सिर्फ चार दिन रजिस्टर किए गए केंटेस्टेंट के नाम होगा।


 टेलीविजन का सबसे चर्चित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन 19 अगस्त से शुरू हो गया है। पहले दिन से ही इस शो को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो के पहले दिन खेल से जुड़े सभी नियमों की जानकारी देने के साथ ही इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि शो कब खत्म होगा।


कौन बनेगा करोड़पति 11 इस बार हफ्ते में सिर्फ चार दिन रजिस्टर किए गए केंटेस्टेंट के नाम होगा, जबकि शुक्रवार का दिन कर्मवीर एपिसोड होगा। कर्मवीर एपिसोड में रियल लाइफ हीरो को बुलाया जाएगा, जो हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे। शो से जुड़ी तमाम जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि केबीसी का 11वां सीजन 13 हफ्ते तक चलेगा। केबीसी के इस सीजन में 65 एपिसोड होंगे


बता दें कि, कौन बनेगा करोड़पत‍ि का सफर 19 साल से जारी है। इस सफर में अब तक 10 सीजन खेले जा चुके हैं। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में भी 16 सवाल पूछे जाएंगे और सभी सवालों का सही जवाब देने वाला 7 करोड़ रुपए का विजेता बनेगा। अमिताभ बच्चन ने इस बार कौन बनेगा करोड़पति की टैगलाइन, अड़े रहो कविता के साथ मंच पर एंट्री ली जो दर्शकों को बहुत पसंद आई।


शो की थीम


गर जुनून है सर पर तेरे और अंतर में हो विश्वास,


फिर ठोकर और ठुकराने का होगा कहां तुम्हें एहसास


मकसद में सच्चाई है तो सीना ठोक के यही कहो,


झुकना होगा दुनिया तुमको विश्वास पर अपने खड़े रहो


अड़े रहो, अड़े रहो, अड़े रहो...


दुनिया बदली है जिसने भी पहले उसको इंकार मिला,


अपमानों का हार मिला और तानों का उपहार मिला।


हर श्वास में विश्वास भरो लहरों के विपरीत बहो,


 


हाथों में विजय मशाल लिए विश्वास पे अपने खड़े रहो।


अड़े रहो, अड़े रहो, अड़े रहो... 


 


अपने सपने तुम स्वयं चुनो और बुन लो विश्वास की डोरी से,


तुम विजय गर्जना के नायक, तुम को क्या करना लोरी से।


 


तुम स्वयं सिद्ध इस जीवन के, उन्मुक्त गगन में उड़ो चलो।


आरंभ आज से नवयुग का, विश्वास में अपने खड़े रहो।


अड़े रहो, अड़े रहो, अड़े रहो...


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ