Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में रैली निकालकर शुद्ध के लिए युद्ध किया गया

इंदौर। शनिवार, 24 अगस्त को इंदौर में एक रैली निकाली गई। रैली में युवा अपने हाथों में तख्तियां लिए शामिल हुए। इन तख्तियों पर आकर्षक स्लोगन लिखे गए थे जो कि खाद्य पदार्थों में विभिन्न तरह की मिलावट का विरोध कर रहे थे। ये संदेश काफी सृजनात्मक तरह से लिखे गए थे


रैली प्रात: 10.00 बजे से निकाली गई। जो कि मधुमिलन से शुरू होकर रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुई। पदयात्रा में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एवं अन्य नेता शामिल हुए।


होलकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश सिलावट, प्रांतीय महासचिव प्राध्यापक संघ, डॉ अनूप व्यास, संभागीय अध्यक्ष प्राध्यापक संघ, डॉ संजय व्यास संभागीय सचिव प्राध्यापक संघ, डॉ प्रदीप शर्मा संभागीय कोषाध्यक्ष प्राध्यापक संघ, डॉ सुधा सुरेश सिलावट, डॉ आरसी दीक्षित डॉ त्रिपत कौर चावला, इंदौर के सभी बतहसील अध्यक्ष, सचिव एवं प्राध्यापक संघ के सभी सदस्य शासकीय महाविद्यालयों के समस्त प्राचार्य एवं प्राध्यापक आदि इस रैली में शामिल हुए।


 


डॉ सुरेश सिलावट ने साथी प्राध्यापकों से रैली में शामिल होने की अपील की। विभिन्न गणमान्यजन रैली के रूप में रीगल चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे। रैली में शामिल होने वाले वाहन को विश्वविद्यालय तक पहुंचाया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ