Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हैदराबाद के इस दंपती ने प्लास्टिक वेस्ट से बनाई शीट्स, घर बनाने में कर रहे इस्तेमाल


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से उद्बोधन के दौरान प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की है। प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के मद्देनजर उन्होंने ये बात कही थी। पीएम मोदी की इस अपील के पहले ही हैदराबाद में एक दंपती ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों और उसके लंबे वक्त तक नष्ट ना होने के गुणों के मद्देनजर प्रोसेस्ड प्लास्टिक वेस्ट के जरिये शीट्स बनाना शुरू की हैं। वे इस शीट्स का उपयोग घर बनाने में सहित अन्य स्ट्रक्चर को खड़ा करने में कर रहे हैं।


दंपती पी. लिंगम का दावा है कि घर में इस्तेमाल होने वाली टाइल्स और प्लाइवुड शीट्स की तरह ही प्रोसेस्ड प्लास्टिक वेस्ट से बनी ये शीट्स उपयोगी हैं। लिंगम कहते हैं कि 'हम एक्सपर्ट से मिले थे। इसके 2 साल बाद ये शीट्स बनकर तैयार हो गई थीं। ये प्लाइवुड के लिए पूरी तरह सुटेबल है। हम इसका उपयोग घर बनाने, फर्नीर, बेंच, टॉयलेट, बस शेल्टर सहित अन्य कामों में कर रहे हैं। ये शीट्स वॉटर प्रूफ, हीट प्रूफ हैं। इनकी लाइफ भी अन्य पारंपरिक निर्माण सामग्री की तरह ही 30 से 40 साल के बीच हैहैदराबाद के इस दंपती ने विशेषज्ञों की मदद से दो साल के भीतर इन शीट्स को तैयार कर लिया है। पी लिंगम कहते हैं कि प्रोसेस्ड प्लास्टिक वेस्ट से शीट्स बनाने का पहली बार ख्याल उन्हें उस वक्त आया जब उन्होंने एक वीडियो देखा। जिसमें एक बैल का ऑपरेशन किया गया था और उसे पेट में से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट निकला था


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ