Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बारिश के मौसम में टैटू बनवाने से बचें


 फैशन और मौसमके बीच सही तालमेल होना जरूरी है। पिछले काफी समय से टैटू बनवाने और पियरसिंग कराने का ट्रेंड चल रहा है, इसलिए हर दूसरा व्यक्ति फैशन के चलते टैटू बनवा रहा है या पियरसिंग करवा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं बरसात के मौसम में आपका यही फैशन आपकी जान को जोखिम में डाल सकता है।


एलर्जी हो सकती है अगर आपने हाल-फिलहाल ही टैटू या पियरसिंग करवाई है तो भूलकर भी बारिश में बाहर न निकलें। इस समय बाहर निकलने से आप खतरनाक एलर्जी का शिकार हो सकते हैं। दरअसल टैटू बनवाते समय जिस पर्मानेंट इंक का इस्तेमाल किया जाता हैउसमें कई तरह के रासायन होते हैं। ये रासायन कई बार तो बेवजह भी रिएक्शन कर सकते हैं, लेकिन टैटू पर चोट लगने या खुजलाने जैसी स्थिति में यह इंक काफी नुकसानदायक हो सकती है। क्या है टैटू और पियरसिंग स्किन पर पर्मानेंट इंक से बने बड़े-बड़े डिजाइन को टैटू कहा जाता है। जबकि चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों में छेदकर पहने जाने वाली फैशनेबल बाली को पियरसिंग कहते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ