Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लिपस्टिक लगाने वाले ध्‍यान रखें ये बातें



आप उन लोगों में से हों जिन्हे हर दिन लिपस्टिक लगाने की आदत हो। अगर ऐसा है तो कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी।



 


 


सभी लड़कियां चाहती हैं कि वो ब्यूटीफुल दिखें। इसके लिए वो तरह-तरह के मेकअप का सहारा लेती हैं। इन्‍हीं मेकअप में लिपस्टिक का भी अहम योगदान है। ये हो सकता है कि आप उन लोगों में से हों जिन्हे हर दिन लिपस्टिक लगाने की आदत हो। अगर ऐसा है तो कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी।




    • बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाकर जब सैंडविच खाते हैं तो ये एक ओलिंपिक स्पोर्ट से कम मुश्किल नहीं होता होगा। हो सकता है आपके चिन और नाक पर लिपस्टिक मे निशान लग जाएं। इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले पेपर नैपकिन जरूर साथ रखें। ये आपके बहुत काम आएगा



 




    • जब शॉपिंग कर रही हों और ट्रायल रूम में किसी आउटफिट को ट्राय करना हो तब भी इस बात का ख्याल रखना होगा की कपड़े बदलते वक्त किसी ड्रेस के कॉलर पर आपकी लिपस्टिक स्मज नहीं हो जाए।



 




    • मिलने वालों को गुडबाय किस करते हुए भी एक्सिडेंटली आपकी लिपस्टिक उनके गाल पर चिपक सकती है। ये काफी एम्बेरेसिंग भी हो सकता है। बेहद सावधानी से लोगों को ग्रीट करे



 


 




    • डेट नाईट पर जा रहे हों या अपने पार्टनर के साथ डिनर पर, ऐसे मौकों पर लिपस्टिक के न्यूड शेड्स ही लगाएं। इसके अलावा लिपस्टिक पूरी तरह अवॉयड करके लिपबाम भी लगाई जा सकती है।



 




    • रोज लिपस्टिक लगाते हैं तो अपने बैग में एक छोटा मिरर भी रखना जरूरी है। इससे आपको हर थोड़ी देर में आसपास वालों से फेस-चेक करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खुद ही मिरर निकाल कर देख सकते हैं कि लिपस्टिक कहीं इधर-उधर फैल तो नहीं गई है।



 




    • सबसे खराब होता है लिपस्टिक का दांतों पर चिपक जाना। ऐसे में भी हैंड मिरर बहुत काम आएगा।



 




    • ध्यान रखें कि रात में सोने से पहले जब मेकअप हटाएं तो लिप्स पर मॉइस्चराइजर लगाकर लिपस्टिक साफ करें और फिर वैसलीन लगाकर सोएं। ऐसा करने से लिप्स सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बने रहेंगे।





    • लिपस्टिक लगाते हुए ध्यान रखें कि आपका क्युपिड्स बो एरिया बराबर डिफाइन किया गया हो। ऐसा नहीं करने पर लिपस्टिक की फिनिशिंग ठीक नहीं होगी।





    • अपनी लिपस्टिक के लिए परफेक्ट लाइनर चाहते हैं तो ध्यान रखें कि आपकी लिपस्टिक से मैच करता हुआ शेड ही हो। वरना ओवरऑल लुक बिगड़ जाएगा। रेड शेड में कई तरह के रेड्स मिलते हैं इसलिए ट्राय करने के बाद ही लाइनर खरीदें



 




    • पार्टी में हैं और ड्रिंक्स सर्व हों तो ग्लास की रिम पर लिपस्टिक का निशान छोड़ देना सोशल फॉक्स-पास माना जाता है। इस बात को अपने दिमाग में रखें।





    • लिपस्टिक के फेवरेट शेड का खत्म हो जाना किसी इमरजेंसी से कम ना समझें। हो सकता है कि उससे मिलते-जुलते शेड्स आपके पास हों लेकिन फिर भी जल्दी से जल्दी मार्केट जाकर अपना शेड लेकर आएं।



 



  • लिपस्टिक लगाकर बाहर जाएं तो अपने साथ इसे बैग में जरूर कैरी करें जिससे की जरूरत पड़ने पर रिअप्लाय कर सकें



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ