Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एयरलाइंस फ्लायबिग इंदौर एयरपोर्ट को बनाएगी अपना बेस


जेट एयरवेज के बंद होने के बाद अब नई एयरलाइंस का आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में एयरलाइंस फ्लायबिग ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से अनुमति ली है। कंपनी इंदौर एयरपोर्ट को अपना बेस बनाना चाहती है। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने मौखिक स्वीकृति देते हुए इस प्रस्ताव को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के पास भेज दिया है। अगले साल की शुरुआत तक कंपनी यहां काम शुरू कर सकती है।


नोएडा की कंपनी फ्लायबिग ने देश में हवाई सुविधा देने का निर्णय लिया है। डीजीसीए ने कंपनी से पूछा है कि वह किस एयरपोर्ट को अपना बेस बनाएगी और कितने विमानों से सुविधा शुरू करेगी। दो दिन पहले कंपनी के अधिकारियों ने इंदौर आकर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल से इस संबध में मुलाकात की है। मुख्यालय से अनुमति आते ही कंपनी काम शुरू कर सकती है


दो विमानों से होगी शुरुआत


नई कंपनी अभी विमान लीज पर लेने की प्रक्रिया में जुटी है। वह संभवतः विदेश से विमान लेकर आएगी। शुरुआत में वह दो विमानों से अपनी सेवा शुरू करेगी। ये विमान 72 सीटर होंगे। कंपनी मध्यप्रदेश और गुजरात के शहरों पर फोकस करेगी। इसके अलावा इंदौर से जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो के साथ अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, भावनगर के लिए सेवा शुरू करेगी


यह होगा इंदौर को फायदा


विशेषज्ञों के मुताबिक कंपनी के इंदौर को बेस बनाने से यहां की दो पार्किंग स्थाई रूप से कंपनी ले लेगी। इसके अलावा विमानों का मेंटेनेंस भी यहीं होगा। इसके अलावा कार्गो सुविधा भी मिलेगी। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, किसी एक कंपनी को देखकर दूसरी एयरलाइंस भी यहां आएगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ