उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।जनसुनवाई में आये आवेदन में घट्टिया तहसील के ग्राम झीतरखेड़ी निवासी सुश्री माया पाटीदार ने आवेदन दिया कि वे जन्म से दिव्यांग है किंतु उनका दिव्यांग प्रमाणपत्र नहीं बना है, जिसके कारण वह शासन की किसी भी योजना का लाभ लेने से वंचित है। इस पर कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सीईओ जनपद को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
घट्टिया तहसील के ग्राम गोयला बुजुर्ग निवासी सरपंच श्री हरि नारायण शर्मा ने आवेदन दिया कि उनके ग्राम में आंगनवाड़ी भवन के समीप विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसे अन्यत्र स्थान पर लगाए जाने की आवश्यकता है। इस पर सेक्शन इंजीनियर विद्युत विभाग को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।बड़नगर तहसील के ग्राम बमनापाती निवासी श्रीमती राजू बाई ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर अनावेदकों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इस पर एसडीएम बड़नगर को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ।
घट्टिया तहसील के ग्राम रुणजी निवासी दिव्यांग कृषक श्री महिपाल सिंह ने आवेदन दिया कि उनके खेत के समीप अनावेदक कृषक के द्वारा शासकीय सड़क को खोद कर अतिक्रमण किया गया है जिससे उनके खेत में जल भराव की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। इस पर एसडीएम घट्टिया को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।ग्राम रूणजी के ही निवासी श्रीमती गट्टा कुंवर ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि का नक्शा त्रुटिवश गलत हो गया है ,जिसके कारण उन्हें ऑनलाइन नक्शा निकालने में समस्या उत्पन्न हो रही है एवं सभी प्रकार की शासकीय योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को आवेदन की जांच आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए । इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह व अन्य अधिकारीयों के द्वारा भी आवेदनों पर जनसुनवाई की गई।
0 टिप्पणियाँ