भारत वन योजना को लेकर नया मोड़ आ गया है। एक ओर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है, लोगों की राय लेकर यहां सघन पौधारोपण कर फॉरेस्ट तैयार करेंगे। दूसरी ओर क्षेत्र 3 के विधायक गोलू शुक्ला का कहना है, ऐसी कोई योजना ही नहीं है। विधायक गोलू शुक्ला ने कहा, पोलोग्राउंड रामबाग क्षेत्र स्थित मिलिट्री की घास भूमि पर नगर निगम द्वारा प्रस्तावित भारत वन को लेकर कोई योजना नहीं है। जमीन मिलिट्री से नगर निगम को अभी नहीं मिली है। भविष्य में जब भी कोई ऐसी योजना बनाएंगे तो नागरिको के साथ मिलकर बनाई जाएगी।
शुक्ला गुरुवार शाम समर्थ मठ में नागरिकों की बैठक में बोल रहे थे। योजना का विरोध करने के लिए रामबाग, पंतवैद्य कॉलोनी, जती कॉलोनी व आसपास के लोग एकत्रित हुए थे। लोगों का कहना था कि नगर निगम यहां सघन वन बनाए, मनोरंजन स्थल की तरह इसे कतई विकसित नहीं करने दिया जाएगा।
कई सालों से यह जमीन मिलिट्री के पास है। हाल ही में नगर निगम अधिकारियों के साथ महापौर के दौरे के बाद मिलिट्री ने यहां पर अतिक्रमण हटाकर दोबारा बोर्ड लगा दिया है। जाहिर है जमीन अभी भी मिलिट्री के अधीन है। विधायक शुक्ला ने कहा कि कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा था जमीन हमें मिलने वाली है।
भारत वन की कोई संभावना नहीं, पहले विकास कार्यों पर फोकस करेंगे
विधायक शुक्ला ने नागरिकों की शंका का समाधान करते हुए स्पष्ट किया कि आप लोग पूरी तरह निश्चिंत रहें। भारत वन की कोई संभावना अभी नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र में कई विकास कार्य शुरू किए जाने हैं। हमारा फोकस उन कार्यों पर है। नागरिकों से कहा कि आपकी सहमति के बिना यहां पर कोई काम नहीं होगा।
यहां लगे पेड़ों को काटा नहीं जाएगा, बल्कि यहां और पेड़ लगाए जाएंगे। बैठक में पार्षद सुरेश टाकलकर भी मौजूद थे। उन्होंने कल नागरिकों के साथ महापौर से भी मुलाकात की थी। इस संबंध में अशोक पाटनकर ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह जमीन हमें मिलने वाली है। इसलिए योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि हमारा पेड़ लगाने से विरोध नहीं है, सुविधा विकसित करने की बात है, उसका विरोध है। हम चाहते हैं कि बाउंड्री बना दें और वहां पेड़ लगा दिए जाएं। सार्वजनिक प्रवेश की व्यवस्था नहीं करें। इस दौरान सुबोध काटे, नेताजी मोहिते, अनिल मोड़क व कई नागरिक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ