Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी इंदौर की बड़ी कार्यवाही

*कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध कर 2.58 लाख रुपये की 436 लीटर अवैध मदिरा और 1495 किलोग्राम महुआ लहान तथा तीन दोपहिया वाहन जप्त*

इंदौर लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी विभाग इंदौर द्वारा कड़ी कार्यवाहियां जारी है ।

       इसी कड़ी में गत सोमवार को आबकारी वृत मालवा मिल अ प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रीति चौबे और उपनिरीक्षक महेश पटेल द्वारा कार्यवाही करते हुए नेहरू नगर मैन रोड से एक मोटरसाइकिल हौंडा शाइन से 48 बियर के अद्दे तथा 06 बोतल व्हिस्की परिवहन करते हुए आरोपी विमल पिता करोड़ीमल तथा पंकज पिता त्रिलोकीनाथ को पकड़ा गया। वाहन और मदिरा जप्त कर कब्जे आबकारी लेकर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । कार्यवाही में आरक्षक रुचिर दूर्वेमुकेश चौहानविनीता नगराज भी सम्मिलित थे।

            इस कार्यवाही को सम्मिलित करते हुए सोमवार को जिले के समस्त वृत्तों में की गयी कार्यवाही में कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध कर 436 लीटर मदिरा जप्त की गई तथा 1495 लीटर महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया । मदिरा के अवैध परिवहन में 03 दोपहिया वाहन भी जप्त किये गए। जप्त समस्त सामग्री का बाजार मूल्य 2.58 लाख रुपये है। विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माणपरिवहनसंग्रहण और विक्रय तथा नियम तोड़ने वाले बारों और मदिरा दुकानों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ