इंदौर में भी होंगे अयोध्या राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन। सार्वजनिक स्थलों पर वर्चुअल रियलिटी डिवाइस लगाने की चल रही तैयारी।
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही यहां दर्शन करने आने वाले राम भक्तों का तांता लगा हुआ है। देशभर से लोग रामलला के दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में अधिक भीड़ के चलते देशभर के आम जन का श्री राम के दर्शन कर पाना मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर की एक स्टार्टअप कंपनी ने खास तरह का वर्चुअल रियलिटी (वीआर) डिवाइस तैयार किया है। इस डिवाइस की मदद से अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर के दर्शन वर्चुअल किए जा सकेंगे।
खास बात ये है कि इस टूल के जरिए एक ही स्थान पर खड़े रहकर राम मंदिर को 360 डिग्री तक देखा जा सकता है। साथ ही रामलला के वर्चुअल दर्शन भी किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, आने वाले समय में इस डिवाइस में टेक्नोलाजी को विकसित कर मंदिर के अंदर रामलला-पूजन के भी आलौकिक दर्शन कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में कंपनी का कहना है कि वो जल्द ही इस विशेष डिवाइस को इंदौर के रेलवे स्टेशन, बस स्टाप के साथ साथ अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की तैयारी कर रही है। जहां लोग निशुल्क भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ