Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लक्ष्य पर फोकस करने से मिलेगी खुशी और संतुष्टि

  • किताबों से जानिए, टारगेट की ओर बढ़ते रहना क्यों जरूरी है, कैसे काम को टालना आपका डर बढ़ाने लगता है?

लक्ष्य की ओर लगातार प्रगति से मिलेगा सम्मान
आपके लक्ष्य एक-दूसरे के सामंजस्य में होने चाहिए। लक्ष्य अगर आर्थिक रूप से सफल होना या सफल व्यवसाय बनाना है तो आप समुद्र तट पर आधा दिन बिताने का लक्ष्य नहीं रख सकते। लक्ष्यों की ओर प्रगति करने से आपका आत्मसम्मान बढ़ता है। आप खुद को ज्यादा पसंद करते हैं और आपका व्यक्तित्व बेहतर होता है। आप खुश रहते हैं और जीवन के बारे में रोमांचित महसूस करते 

देर करने से डर बढ़ेगा, काम करने से दूर होगा
बात को जितने लंबे समय तक टालेंगे, यह उतनी दुखद हो जाएगी। आप ट्रांसफर चाहते हैं, काम के घंटे बदलवाना चाहते हैं, तनख्वाह बढ़वाना चाहते हैं... अपनी नौकरी से संबंधित किसी चीज को मांगने में जितनी देर लगाएंगे, आपके सामने उतने कारण आएंगे कि आपको यह मांग नहीं करनी चाहिए। देर करने से डर बढ़ता है, कर्म से डर दूर होता है। जिससे डर रहे हैं, उसे कर डालिए। डर गायब हो जाएगा।

अंत को ध्यान में रखकर काम शुरू करना चाहिए
जब हम वास्तव में यह जान लेते हैं कि हमारे लिए कौन-सी चीजें महत्वपूर्ण हैं, और उस तस्वीर को ध्यान में रखकर हर दिन वही काम करते हैं, जो सचमुच हमारे लिए महत्वपूर्ण है, तो जीवन में फर्क आता है। अगर सीढ़ी सही दीवार से न टिकी हो, तो हमारा हर कदम गलत दिशा में जाता है। हम सच्चे अर्थों में प्रभावकारी तभी होंगे, जब अंत को ध्यान में रखकर शुरू करेंगे। तब आप नए दृष्टिकोण से देखने लगते हैं। (डेयर टु लीड)

निर्णय लेने से पहले नतीजों पर गौर करें
अपने मन को नए विचारों के लिए खोलना चाहिए। अगर फिर भी हल न मिले तो दूसरों की सलाह लें। परिवार, दोस्त या फिर कार्यस्थल पर साथ काम करने वाले साथियों से सुझाव लें। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उन्होंने जो कहा वह बिना सोचे-समझे कर लिया। लोगों की राय और सलाह सुनने के बाद वही करें जो ठीक लगे। इससे आप किसी और को दोष नहीं देंगे और आगे के लिए भी तैयार रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ