Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हर परिवार के एक सदस्य को दिया जाएगा रोजगार : मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के गांव पानबिहार में पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के पक्ष में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैने बहनों की तकलीफ को देखते हुए तय किया कि बहनों की तकलीफ को दूर करूं और लाडली बहना योजना निकाली। अभी 1250 रुपए डालने का काम किया है। जैसे ही पैसों का इंतजाम होगा 1250 से 3000 रुपए डालने का काम करूंगा। वृद्धा पेंशन को 1500 करने की भी बात कही। मैं कितना खुश किस्मत हूं कि एक करोड़ 32 लाख बहनों का भाई हूं।
भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय की मांग पर सीएम ने कहा, घट्टिया को नगर पंचायत बना दिया जाएगा। पानबिहार, बिछड़ौद, नरवर के आसपास के क्षेत्र को विकसित बनाने का कार्य किया जाएगा। नर्मदा का पानी हर गांव में लाऊंगा। सतीश चिंता मत करना। मैं कमलनाथ नहीं हूं जो कहता रहूंगा पैसे नहीं है। किसानों को फसल की पूरी कीमत देंगे। गेहूं 2700 रुपए क्विंटल खरीदा जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र मे 40 लाख खर्च कर सी.एम.राइज स्कूल खोले जा रहे है। घट्टिया विधानसभा में भी हर 10 गांव को छोडकऱ स्कूल खोलेंगे, जिनमें भांजे-भाजियों की पढ़ाई पर कोई खर्च नहीं लगेगा। भाजपा ने एक महत्वपूर्ण योजना और बनाई है जिसमें हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा। आमसभा में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह बोरमंडला सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे।
----------
बडनग़र जीतता है तो भाजपा की सरकार बनती हैं- चौहान
29
बडनग़र. अच्छी सरकार चाहिए तो भाजपा को जिताए और बडनग़र विधानसभा में भाजपा को जीताना है, बडनग़र जीतता है तो भाजपा की सरकार बनती हैं । कांग्रेस अगर आई तो लाड़ली बचेगी न बहना बचेगी। इन बहुरूपियों से सावधान रहना।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्थानीय शिवाजी रोड पर भाजपा प्रत्याशी जितेंद्रसिंह पंड्या के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री चौहान ने बडनग़र विधानसा को सौगात देते हुए कहा, मेरे बेटे-बेटियों के लिए बडनग़र में 10 सीएम राईज स्कूल बनवाऊंगा। मैं भांजे-भांजियों में कोई जात पात का भेद नहीं करता हूं। मेरे सभी बच्चे हैं। इसलिए तुम्हारा मेडिकल, इंजीनियर कॉलेज में एडमिशन हुआ और उच्च शिक्षण संस्थान में हुआ तो सुन लो उन सब बच्चों की फीस मामा भराएगा। मम्मी पापा नहीं भरवाएंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत अब बेटियों को विदाई में एक लाख रुपये दिए जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी पंड्या ने जनता से विजयश्री का आशीर्वाद मांगकर कहा, भाजपा का हर एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है। यह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का चुनाव है। आमसभा के दौरान मंच पर सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा, नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या, हरिकिशन मेलवाणी, जनपद अध्यक्ष प्र. उमरावसिंह, जनपद उपाध्यक्ष अजबसिंह देवड़ा, सुल्तानसिंह शेखावत, राजपालसिंह सिसौदिया आदि थे। आमसभा का संचालन गणपत डाबी ने किया। आभार भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ