- हाई कोर्ट के आदेश पर गठित हाई पॉवर कमेटी के सामने कालिंदी के बाद फीनिक्स के पीड़ित पहुंचे
हाई कोर्ट के आदेश पर गठित हाई पॉवर कमेटी ने कालिंदी टाउनशिप के पीड़ितों की सुनवाई कर ली है। सोमवार से फीनिक्स टाउनशिप के पीड़ितों को सुना जा रहा है। पीड़ितों ने कहा कि हमारे बच्चे जब एक-दो साल के थे, तब हम लोगों ने प्लाॅट बुक किए थे। अब 15 साल के हो गए हैं फिर भी प्लाॅट नहीं मिला। कोर्ट में कुछ करने जाओ तो धमकाने भी आ जाते हैं।
कोर्ट के बाहर सेटलमेंट करने का बोलते हैं पर करते कुछ नहीं हैं। केवल भूमाफिया चंपू उर्फ रितेश अजमेरा ही नहीं, बल्कि अजमेरा परिवार के अधिकांश सदस्य भी प्लाॅट की हेरफेर करने वालों में शामिल हैं। इसमें योगिता अजमेरा, पवन अजमेरा, नीलेश अजमेरा और सोनाली अजमेरा सभी के खिलाफ पीड़ितों ने शिकायत की है। सभी ने प्लॉट के सौदे किए, कई लोगों की रजिस्ट्री भी हुई, लेकिन किसी को प्लॉट पर कब्जे नहीं मिला।
0 टिप्पणियाँ